नईसराय: सोहपुर चक्क से लापता नाबालिग को नई सराय पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला
नई सराय थाना क्षेत्र के सोहपुर चक्क से गायब हुई नाबालिक को पुलिस ने मंगलवार की रात 10 बजे राजस्थान के नाहरगढ़ से दस्तयाब कर लिया । नाबालिग के गुम होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने नई सराय पुलिस को नाबालिग के दस्तयाबी के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को दस्तयाब कर लिया।