बहेड़ी: बहेड़ी में कपड़े की दुकान पर प्यूमा टीम ने छापा, 481 नकली जैकेट और पेंट जब्त, मालिक के खिलाफ केस दर्ज
बहेड़ी में दिल्ली होजरी नामक दुकान पर प्यूमा कंपनी की टीम ने मंगलवार को 3:00 बजे छापेमारी की दुकान से कंपनी की नगली लोगों वाले 480 जैकेट और एक हाफ पेंट बरामद की गई प्यूमा कंपनी के प्रतिनिधि नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ बहेड़ी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने दुकान मालिक इसराइल अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है