गया टाउन सीडी ब्लॉक: एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस ने 434.875 लीटर महुआ शराब के साथ दो टोटो व चार धंधेबाजों को पकड़ा
गयाजी। पुलिस की बड़ी कार्रवाई एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर 23 नवंबर सोमवार की मध्यरात्रि को चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान 434.875 ली0 देशी महुआ शराब एवं 02 टोटो के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। इसकी जानकारी आज दिनांक 24 नवंबर सोमवार की शाम 5 बजे एसएसपी आनंद कुमार ने दी है।