स्वार: रामपुर में आजम खान के निजी आवास पर नौजवान शायर सुफियान प्रतापगढ़ी ने पढ़ी शानदार नज्म
Suar, Rampur | Oct 29, 2025 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के निजी आवास पर तमाम कार्य करता मुलाकात करने पहुंचे इसी बीच आजम खान की शान में नौजवान शायर सुफियान प्रतापगढ़ी ने एक शानदार नज्म पढ़ी जो सभी के दिलों को छुती हुई चली गई इस नज़्म को आजम खान ने बड़े ही अंदाज मिजाज में सुना और नौजवान युवक को शील्ड देकर सम्मानित किया यह नज्म कार्यकर्ताओं के बीच में पढ़ी गई है