बारा: दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को कौंधियारा पुलिस टीम ने भमोखर से गिरफ्तार कर भेजा जेल
कौंधियारा पुलिस टीम ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त कल्लू सोनकर उम्र (40 वर्ष) पुत्र ननकू सोनकर निवासी भमोखर गांव को आज मंगलवार सुबह समय लगभग 11:20 के आसपास अभियुक्त के घर के बाहर से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।