बांसगांव: गगहा में अज्ञात चोरों ने किसान के खेत से पंपिंग सेट के पुर्जे चुराए, नाजिल, एलीमेंट व सेक्शन गायब
गगहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में एक किसान के खेत से पंपिंग सेट के पुर्जे चोरी हो गए। अज्ञात चोरों ने राम आज्ञा यादव के पंपिंग सेट से नाजिल एलीमेंट, सेक्शन पाइप और सीआई बैंड चुरा लिए। राम आज्ञा यादव ने गगहा पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया कि उन्होंने अपना पंपिंग सेट ताल देवना स्थित अपने खेत में ट्यूबवेल पर लगा रखा था।