झज्जर: बेरी भीमेश्वरी देवी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन सीसीटीवी से रख रहा है नज़र
नवरात्र पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही प्रसिद्ध बेरी भीमेश्वरी देवी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। हरियाणा समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन को पहुंच रहे हैं। मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। मेले की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।