चरखी दादरी: मांढी हरिया महाविद्यालय में युवा कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित, सहकारिता विभाग की नीतियों की जानकारी दी गई
चरखी दादरी जिले के गांव मांढी हरिया के राजकीय महाविद्यालय में हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ (हरकोफेड) के तत्वावधान में आज वीरवार को दोपहर 2 बजे विशेष युवा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य ध्येय ग्रामीण परिवेश के युवाओं को सहकारिता आंदोलन की शक्ति से परिचित कराना और डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करना था।