ओडगी: रसोकी बसनारा खोहीर में मिला बाघ जैसे पंजों का निशान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Oudgi, Surajpur | Oct 19, 2025 बसनारा में मिला बाघ जैसे पंजों का निशान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल रसोंकी गांव में चार दिन पहले मिले निशान की जांच में हुई बाघ होने की पुष्टि — वनपाल सूर्यभान सिंह चांदनी बिहारपुर। चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के बसनारा गांव में एक बार फिर बड़े आकार के पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खेतों के पास मिट्टी पर बने