बीरपुर: नौला वार्ड 14 में पैसे के विवाद में महिला पर जानलेवा हमला, बचाने आई बच्ची भी घायल
नौला पुलिस पिकेट अंतर्गत महादलित टोला वार्ड नंबर 14 में शनिवार की देर शाम करीब 6 बजे पैसे की विवाद को लेकर एक युवक ने पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई, जबकि बीच-बचाव करने पहुंची उसकी 10 वर्षीय पुत्री भी घायल हो गई।घायल महिला बबीता देवी,पति ढोरो सदा, नौला वार्ड नंबर 14 ने पुलिस पिकेट पर पहुंचकर अपने पड़ोसी शिवा सदा पर आरोप लगाया