नोहर नोहर तहसील के गांव थिराना में बाला जी मंदिर के 19 वें वार्षिकोत्सव पर नाहटा परिवार द्वारा बाला जी महाराज का विशाल जागरण आयोजित किया गया । जागरण में दिल्ली और जोधपुर से आए भजन गायकों ने श्री बाला जी महाराज के भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया भजनों की वजह से पूरा माहौल भक्ति में हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नागरिक उपस्थित रहे।