नोहर: नोहर गांव थिराना में बालाजी महाराज का विशाल जागरण आयोजित, मंदिर के 19वें वार्षिकोत्सव पर नाहटा परिवार ने करवाया आयोजन
नोहर नोहर तहसील के गांव थिराना में बाला जी मंदिर के 19 वें वार्षिकोत्सव पर नाहटा परिवार द्वारा बाला जी महाराज का विशाल जागरण आयोजित किया गया । जागरण में दिल्ली और जोधपुर से आए भजन गायकों ने श्री बाला जी महाराज के भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया भजनों की वजह से पूरा माहौल भक्ति में हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नागरिक उपस्थित रहे।