कालका: शिव परिवार वैल्फेयर सोसाइटी पिंजौर ने नवरात्र मेले में मुफ्त ऑटो सेवा शुरू की, पिंजौर से कालका आना-जाना मुफ्त
सीनियर सिटीजंस भी इसका फायदा उठा सकेंगे। शिव परिवार वैल्फेयर सोसाइटी पिंजौर ने नवरात्र मेले में फ्री ऑटो सेवाएं शुरू की है, ताकि पिंजौर से कालका आने जाने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने और उन्हें छोड़ने की सुविधा फ्री में मिल सकें। शिव परिवार वैल्फेयर सोसाइटी से दीपक कुमार, दीपिका गौतम रुही, हेमंत, मोहित जैन विक्की, पल्लवी कुमारी, केतन जैन, शिव कु