पलवल: पलवल में लूटपाट का आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार, OLX पर विज्ञापन देकर नोएडा के युवक को हथियार दिखाकर लूटा था
Palwal, Palwal | Oct 19, 2025 पलवल के अंतिम व्हीकल थेफ्ट आवत स्टाफ ने वर्ष 2019 में ओएलएक्स पर कर खरीदने का विज्ञापन देकर हुई लोटपोट के मामले में 6 साल से फरार चल रही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिए वहीं थाना पुलिस को सौंप दिया गया है