बिसवां: महाराज नगर के दशहरा तालाब के सौंदर्यीकरण की शिकायत पर पर्यटन विभाग ने लिया संज्ञान, उपजिलाधिकारी बिसवां को दिए निर्देश
Biswan, Sitapur | Sep 16, 2025 मुख्यमंत्री पर्यटन संबंधी योजना के अंतर्गत महाराज नगर के दशहरा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर आई शिकायत पर पर्यटन विभाग ने संज्ञान लिया है। क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, लखनऊ/कानपुर मंडल की ओर से जारी पत्र संख्या 1828/जनसुनवाई/2025 में उपजिलाधिकारी बिसवां को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायत सपा नेता शुभम रस्तोगी की है।