थानेसर: HSGMC प्रधान जगदीश सिंह झींडा का कुरुक्षेत्र में बयान, बलजीत सिंह दादूवाल के दबाव में कुछ सदस्य, मीटिंग से रहे दूर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (HSGMC) में अंदरूनी कलह बढ़ने लगी है। अब कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने आज कमेटी के 5 सदस्यों पर उनका सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए हैं। झींडा ने आरोप लगाया कि कुछ मेंबर्स बलजीत सिंह दादूवाल की झोली में बैठ गए। अगर उनको काम नहीं करना तो अपना इस्तीफा भेज दें।