खलारी: खलारी डीएसपी कार्यालय में थाना प्रभारियों के सम्मान में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
Khelari, Ranchi | Oct 18, 2025 मांडर चान्हो बुढ़मू और ठाकुरगांव के थाना प्रभारियों का तबादला विभिन्न थानों में कर दिया गया है। शनिवार दोपहर दो बजे खलारी डीएसपी कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी खलारी रामनारायण चौधरी ने सभी स्थानांतरित थाना प्रभारियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की और आगे के दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा...