चकराता: दिल्ली धमाके पर राकेश तोमर का तंज- 'जब आतंकी का धर्म सामने आता है, तब गद्दारों को लग जाती है जुबान पर ताले'
बुधवार को शाम 5:00 बजे की करीब दिल्ली ब्लास्ट केस को लेकर जहाँ पूरा देश गुस्से में है, वहीं विपक्ष की चुप्पी पर अब सवाल उठने लगे हैं। रुद्र सेना संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने इस सियासी मौन पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि “जब-जब आतंकवाद का धर्म सामने आता है, तब-तब देशविरोधियों की ज़ुबान पर ताले लग जाते हैं।”