आमस: कथक बीघा में जन्मा हाथ-पैर विहीन बच्चा, परिजन स्तब्ध
आमस प्रखंड के कथक बीघा गांव में एक विचित्र प्रसव का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गांव में एक महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसके दोनों हाथ और दोनों पैर नहीं हैं। परिजनों के अनुसार, बच्चे का शरीर अधूरा है और जन्म के समय बच्चे के शरीर में (मल-मूत्र) का रास्ता भी नहीं दिख रहा था। नानी ने बुधवार को सुबह 11 बजे बताया कि प्रसूता के पहले से तीन बेटिय