जलालाबाद: जलालाबाद में सर्राफा व्यापारी ने गिरवी रखे सोने-चांदी के जेवर हड़पे, दुकान बंद कर फरार
शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद,की स्थानीय निवासी देवकी पत्नी पप्पू ने सर्राफा व्यापारी महेश वर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि व्यापारी ने देवकी के सोने-चांदी के जेवरों को गिरवी रखने के बाद हड़प लिया और दुकान बंद कर फरार हो गया.