मोदनगंज: टरमां मठ टोला मरही पर निवासी संतोष का शव बरामद, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पिछले 11 दिन से गायब युवक का गांव के वधार से रविवार को पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल युवक 9 अक्टूबर को अपने घर टरमां मठ काम को लेकर निकला था जो वापस नहीं लौटा। इस मामले में पुलिस प्राथमिक दर्ज करते हुए जांच कर रही थी। घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीण शुक्रवार को भी सड़क जामकर प्रशासन पर दवा बनाया था।