गल्ला मंडी ओवरब्रिज न मिलने से रोड बनी पार्किंग स्थल, लोगों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जताई नाराजगी
Raebareli, Raebareli | Oct 22, 2025
कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत,गल्लामंडी ओवरब्रिज महीनों से बंद है।ब्रिज न बन पाने की वजह से यह,रोड पार्किंग स्थल बन गई है।जिसको लेकर बुधवार को यहां के रहने वालों ने भी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बयान दिया है।बताया कि रोड ना बनवाने की वजह से आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।विभागीय अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।