बसवा: बांदीकुई में साई बाबा मंदिर के 15वें वार्षिकोत्सव में शोभायात्रा में 101 मांगलिक कलश लिए महिलाएं और सुंदर झांकियां शामिल
Baswa, Dausa | Oct 9, 2025 बांदीकुई में ओम सांई राम सेवा समिति के तत्वावधान में शिरडी वाले सांई बाबा मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव गुरुवारदोपहर 2:00 बजे को मनाया गया। इस मौके पर मंदिर से एक पालकी शोभायात्रा निकाली गई। ये शोभायात्रा पंचायत समिति परिसर से शुरू हुई और शहर के बसवा रोड, आगरा रेलवे फाटक, पुरानी अनाज मंडी, पीडब्ल्यूडी तिराहा और नई अनाज मंडी होते हुए सांई मंदिर बाईपास तक पहुंची