लमगड़ा: पितना गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति पर मारपीट करने का आरोप लगाया, लमगड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
लमगड़ा ब्लाक के पितना निवासी व्यक्ति ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रविवार शाम करीब 06 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पितना निवासी दीवान राम ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। कहा कि पंचायत चुनाव के चलते गांव में हुई सभा के दौरान आनंद सिंह बोरा ने उनके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।