कुलपहाड़: कुलपहाड़ में शंकर जी की प्रतिमा खंडित, कुएं से बरामद; मानसिक रूप से विचलित व्यक्ति हिरासत में
कुलपहाड़ नगर के राजा वार्ड नंबर 11 में स्थित वर्षों पुराने शंकर मंदिर से भगवान शंकर की प्रतिमा तोड़कर गायब कर दी गई, जिससे भक्तों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच शुरू कर दी।पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ के निर्देश पर शक के आधार पर पास ही स्थित एक कुएं में गोताखोरों ने निकाली।