इटावा: इकदिल इलाके के चितभवन नहर पुल पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार सेलून संचालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Etawah, Etawah | Nov 1, 2025 इकदिल के चितभवन नहर के पास शुक्रवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में सेलून संचालक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक 26 वर्षीय अमित कुमार पुत्र संतोष कुमार टिकुरिया चितभवन का रहने वाला था, भरथना रोड पर सैलून की दुकान चलाता था।