बिग बॉस का ग्रेंड फिनाले में ग्वालियर की तान्या टॉप 5 से बाहर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले शुरू हो गया है। यह फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में हो रहा है। बिग बॉस ग्रैंड फिनाले की स्ट्रीमिंग JioHotstar पर शुरू हो गई है। तान्या मलिक और अमाल मलिक टॉप 5 से बाहर हो गए हैं। अब गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट के बीच मुकाबला है। फिनाले म