हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट विक्रय के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, 10 सिगरेट जब्त
जंक्शन थाना पुलिस ने रविवार को इलेक्ट्रोनिक सिगरेट विक्रय के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दस इलेक्ट्रोनिक सिगरेट जब्त की गई। थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि एसआई गजेन्द्र शर्मा ने मय टीम जंक्शन में भगतसिंह चौक के पास स्थित भदरा पान भण्डार के संचालक कन्हैयालाल पुत्र नत्थुराम भदरा निवासी वार्ड 53, सुरेशिया को गिरफ्तार किया।