पाली: विधायकों की दी सौगात कबाड़ में तब्दील, 5 साल पहले मिली एंबुलेंस हुई बेकार
Pali, Umaria | Oct 26, 2025 विधायकों की दी सौगात कबाड़ में तब्दील, पांच साल के पहले ही एंबुलेंसें बेकार बिरसिंहपुर में विधायक निधि से खरीदी गई लाखों की एंबुलेंसें अब अस्पताल परिसरों में कबाड़ बन चुकी हैं। वर्ष 2021-22 में पाली के स्वास्थ्य केंद्र को लगभग -20 लाख रुपये की एंबुलेंसें दी गई थीं। कुछ महीनों तक चलने के बाद ही ये गाड़ियां खराब होकर अस्पतालों में खड़ी रह गईं। इंजन जाम, टायर