बामनवास: टिगरिया निमोद सड़क मार्ग पर मोरेल नदी में टूटी सड़क, पीडब्ल्यूडी की उदासीनता से 40 गांवों का संपर्क बंद
बरनाला तहसील क्षेत्र में स्थित टिगरिया-निमोद मार्ग के मध्य मोरेल नदी पर दो माह पूर्व टूटी सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के कारण सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग का उदासीन रवैईया बामनवास बोलीं उपखंड क्षेत्र में स्थित करीब 40 गावों पर भारी पड़ रहा है। राहगीरों के सुगम आवागमन लिए बनाई करोड़ों रुपए की सड़क नकारा पड़ी हुई है। त्यौहारी सीजन में