जवाली: जवाली में भाजयुमो की बैठक के दौरान उमड़ी युवाओं की भीड़, पूर्व प्रत्याशी के पक्ष में हुई नारेबाजी
Jawali, Kangra | Oct 22, 2025 बुधवार करीब 11 बजे जवाली के लब में भारतीय जनता युवा मोर्चा क़ी बैठक हुई जिस दोरान पूर्व प्रत्याशी जवाली संजय गुलेरिया के पक्ष में खूब नारेबाजी हुई. इससे पूर्ब भारतीय जनता युवा मोर्चा क़ी टीम ने जवाली में बाईक रैली भी निकाली. वहीं बैठक दौरान भिन्न -भिन्न वक्ताओ ने प्रदेश सरकार क़ी नाकामियों को सब के सामने रखा.