प्रखंड की मकरपुर पंचायत अंतर्गत घिना बीघा गांव में पूर्व विधायक सतीश दास के फंड से स्वीकृत पीसीसी ढलाई योजना में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। करीब 9 लाख 24 हजार रुपये की लागत से स्वीकृत यह योजना वित्तीय वर्ष 2021–22 की है, लेकिन इसका कार्य अब हो रहा है।उक्त जानकारी ग्रामीण रंजीत यादव ने रविवार के दिन 3 बजे दिया।