सैदपुर: महापर्व छठ के आयोजन को लेकर औड़िहार के वराह घाट पर इन 2 युवाओं ने संभाली कमान, निजी खर्च पर कराया पूरा इंतजाम
महापर्व डाला छठ पर औंड़िहार स्थित वराह घाट पर युवा नेता नितेश सिंह भोनू और प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह द्वारा श्रद्धालुओं और व्रती महिलाओं द्वारा किए जाने वाले पूजन-अर्चन को सहज-सुगम बनाने और उनकी सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था कराई गई। नदी में बैरिकेडिंग से लगायत हाईवे से घाट तक के मार्ग की साफ-सफाई कराकर सड़क किनारे लाइटें लगाई गई हैं।