ऊना: कोटला कलां में ट्रक से 2400 बोतलें अवैध शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, चंडीगढ़ से लेह ले जाई जा रही थी खेप
ऊना पुलिस ने कोटला कलां के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 200 पेटियां यानी करीब 2400 बोतलें अंग्रेजी शराब ‘ओल्ड मोंक’ बिना लाइसेंस बरामद कीं। ट्रक चंडीगढ़ से लेह की ओर जा रहा था। चालक दिले राम निवासी मंडी और अनीश कुमार निवासी हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।