MLA चुन्ना सिंह ने मंगलवार शाम 4:30 बजे शांति चौक पर सारठ-चितरा-बस्ती पालोजोरी पथ में 612 मीटर RCC नाला निर्माण का शिलान्यास किया। बताया कि पथ प्रमंडल देवघर से 35.25 लाख की लागत से पहले,14वें,17वें व18वें किलोमीटर पर नाला बनने से लोगों को सुविधा होगी। वही दर्जनों स्कूली बच्चों के बीच कॉपी कलम बांटे व राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हेमंत सरकार को गंभीर बताया