करेरा: दिनारा थाना क्षेत्र के डामरौन के पास आयशर ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
करैरा- दिनारा थाना क्षेत्र में बुधवार गुरुवार की रात एक आयशर ट्रक में आग लग गई डामरौन के पास दिनारा पिछोर रोड़ पर चिरोलगढा पर हुई घटना में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया हालांकि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली भोपाल से खाली ट्रक लेकर डबरा लौट रहा था तभी चिरोलगढा के पास अचानक लाइट बंद हो गई चालक नीचे उतरा तो उसने ट्रक के अगले हिस्से से धुंआ उठते देखा ।