पिपलोदा थाना क्षेत्र के गांव हतनारा मे 4 साल के माधव पिता भंवरलाल पाटीदार की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। बच्चे को बुखार आने पर पिता ने गांव के झोलाछाप डॉक्टर से सिरप व दवाई लाकर दी थी। उसके बाद बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।उसे रतलाम, इंदौर और वापस रतलाम मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया जहाँ बालक ईलाज रत था, सोमवार सुबह जिसकी मौत हो गई।