कांके: धुर्वा डैम में दूसरे दिन भी जज के चालक के शव की तलाश जारी, NDRF जुटी, एक दिन पहले तीन शव मिले
Kanke, Ranchi | Nov 16, 2025 ध्रुव डैम में जमशेदपुर के जिला जज के चालक का शव दूसरे दिन यानी रविवार को भी एनडीआरएफ की टीम खोज रही है बता दे की शनिवार को तीन लोगों का शौक बरामद किया गया था जिसमें जिला जज के दो बॉडीगार्ड और एक चालक शामिल थे जबकि एक चालक लापता था पुलिस को अंदेशा है कि वह भी इसी घटना का शिकार हुआ है और NDRF की टीम लगातार शो को खोज रही है