बल्देवगढ़: करमासन हटा में जमीनी रंजिश में 62 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमासन हटा में जमीनी रंजिश को लेकर एक वृद्ध के साथ मारपीट की गई।जिसमें घायल वृद्ध हरदयाल लोधी की बहू द्रोपती लोधी के द्वारा बताया गया कि जमीनी रंजिश को लेकर गांव की ही गिरिजा लोधी एवं उसकी पुत्री प्रियंका लोधी के द्वारा उसके ससुर के साथ मारपीट की गई।उक्त घायल वृद्ध को बल्देवगढ़ सीचसी से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।