पातेपुर: तीसीऔता थाना परिसर स्थित मंदिर से अष्टधातु का नाग, घंटा व अन्य सामान चोरी, पुजारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
तीसीऔता थाना परिसर स्थित शिव शक्ति धाम के गर्भ गृह से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु के नाग, घंटा एवं अन्य समानों की चोरी कर ली। इस मामले में मंदिर के पुजारी रविन्द्र नाथ पूरी ने गुरुवार की देर शाम 7 बजे लिखित आवेदन देकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। थाना परिसर स्थित मंदिर में हुई चोरी की घटना चर्चा का विषय बनी है हुई है।