रामगंजमण्डी: दिल्ली ब्लास्ट के बाद रामगंजमंडी में सुरक्षा अलर्ट, जंक्शन और ट्रेनों में पुलिस ने की सघन चेकिंग
दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रामगंजमंडी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। संभावित सुरक्षा खतरों को देखते हुए रामगंजमंडी थाना पुलिस व जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे रेलवे जंक्शन व ट्रेनों में व्यापक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों के सामान, बोगियों व प्लेटफार्म क्षेत्र की बारीकी से जांच की।