शाहकुंड: शाह कुंड बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क की मापी शुरू
शाहकुंड बाजार अतिक्रमण मुक्त कराने लेकर मापी तेज कर दी गई। शाहपुर बाजार में एग्जाम की समस्याओं को लेकर प्रो शिक्षु आई ए एस जतिन कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त करने को माफी शुरू कर दिया गया है। जतिन कुमार ने बताया कि माफी के बाद सभी दुकानदारों को नोटिस दिया जाएगा। अतिक्रमण नहीं हटने वाले दुकानदारों को कानूनी प्रक्रिया से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।