अन्तागढ़: यात्री बस चालकों और कंडक्टरों की मनमानी से यात्री परेशान, व्यापारियों और ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत
एक तरफ शासन के द्वारा गांव ब्लॉकों को जिला तक जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री राज्य ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ किया गया है।तो वहीं दूसरी तरफ यात्री बस चालको कंडक्टरों की मनमानी से यात्रीगण काफी परेशान हो रहे है।जिसे लेकर आमांबेड़ा के व्यापारी एवं ग्रामीणों ने थाना में शिकायत किया था।जिस पर आज थाना प्रभारी ने वाहन चालकों एवं कंडक्टरों को शांतिपूर्वक समझाइए दिया है