मैहर: मैहर में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में हुई लाठी-डंडे से मारपीट, मामला दर्ज
मैंहर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सामिल हुए युवाओ के साथ मैंहर में जम कर हुई मारपीट।बताया गया है है मामूली सी बात पर बारात में शामिल होने आए युवाओ के साथ पहले कहा सुनी हुई। बाद में दोनों पक्षो के मध्य जम कर चले लाठी डंडे।दोनों पक्ष पहुचे मैंहर थाने पुलिस मेडिकल करवाते हुए मामले को लिया विवेचना में।