मिहींपुरवा: नैनिहा गांव में खाद्य विभाग ने 65 किलो खोया किया ज़ब्त, नमूने जांच के लिए भेजे
मिहिंपुरवा में खाद्य विभाग ने शनिवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा गांव में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान रामू कुमार नामक व्यक्ति से 65 किलोग्राम खराब खोया जब्त किया गया। पुलिस हेड कांस्टेबल मुन्नालाल चौधरी और कांस्टेबल उदयसेन चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, रामू कुमार पुराना और खराब खोया बेचने जा रहा था। हड़कंप मचा रहा।