हाटपिपल्या: नानूखेड़ा में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस जांच में जुटी
हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नानूखेड़ा में घरेलू विवाद के चलते आज बुधवार करीब ढाई बजे पति ने पत्नी की हत्या कर दी,पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मानू बाई की उनके पति राजेंद्र ने तीर मार कर हत्या कर दी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए हाटपिपल्या पहुंचाया,पुलिस आगे की जांच कर रही है !