हसनगंज: उन्नाव थाना अजगैन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के 2 वांछित आरोपियों को केवाना बाग से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
उन्नाव SP जयप्रकाश सिंह के कुछ निर्देश पर वह हसनगंज का अरविंद चौरसिया के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित आरोपी मलखान और नरेश पुत्रगण श्याम लाल उर्फ ड्राइवर निवासी ग्राम भगिया खेडा को केवाना बाग से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है