आज रविवार को 3:22 के आसपास DSP रोहडू श्री प्रणव चौहान ने कहा। रोहडू पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला रही है। वही मेंहदली के समीप खड़ी मारुति कार मिली। जिसमें पूछताछ के दौरान चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र शालगी राम गांव ढाल रोहडू से 92 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है तथा आगामी जांच शुरू।