कैराना पुलिस को सूचना मिली कि गांव तितरवाड़ा में खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश कांधला रोड पर स्थित जहानपुरा पुलिया पर कार के पास खड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। इस दौरान वे जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मुठभेड़ हुई।