बांधवगढ़: उमरिया जय स्तंभ स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में पुजारी द्वारा संध्या वंदन कर आरती की गई
15 सितंबर सोमवार समय शाम 6 बजे जय स्तंभ स्थित मां वैष्णो देवी जी की आरती पुजारी द्वारा विधि विधान संध्या वंदन कर कराई पूजा उतारी आरती देर तक चलता आरती कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पुजारी ने भक्तों को आरती का प्रसाद किया वितरण