भंडरिया: प्रभारी बीडीओ अमित कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया उद्घाटन
मंगलवार को दोपहर करीब 12बजे प्रखंड मुख्यालय में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन प्रभारी बीडीओ अमित कुमार, जिला परिषद सदस्य रुपांजली जायसवाल, टेहरी मुखिया विनको टोप्पो और परसवार मुखिया जंगलपति लकड़ा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। बड़गड़ बाजार स्थित इस केंद्र का संचालन जायसवाल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।